Quantcast
Channel: Online Help Center
Viewing all articles
Browse latest Browse all 25

How to link Aadhaar card To LPG connection Hindi me

$
0
0

एलपीजी गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें

भारत सरकार द्वारा दी जा रही गैस सब्सिडी का फायदा केवल वही ग्राहक उठा सकता है। जिसने अपना आधार कार्ड नंबर एलपीजी गैस से लिंक कर रखा है। अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड नंबर एलपीजी गैस से लिंक नहीं किया है, तो अवश्य करें। इसको लिंक करने से आपके पास एलपीजी सब्सिडी बड़ी ही आसानी से आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी। lPG गैस सब्सिडी पाने के लिए आधार कार्ड लिंक होना बेहद ही जरूरी है। आपका आधार कार्ड LPG गैस कनेक्शन से लिंक नहीं होने के कारण एलपीजी गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी से आप वंचित रह जाते हैं।

How to link Aadhaar card To LPG connection

How to link Aadhaar card To LPG connection

आधार कार्ड को एलपीजी गैस से लिंक करना बेहद ही आसान है। इस पोस्ट में आप जानेंगे कि कैसे बहुत ही सरल तरीके से ऑनलाइन आधार कार्ड को एलपीजी गैस कनेक्शन से लिंक किया जाता है। आधार कार्ड को एलपीजी गैस कनेक्शन से कैसे और कहां पर जोड़ा जाता है? इन सभी सवालों का जवाब देते हुए हम आपको नीचे वह सारी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताएंगे। जिससे आप अपने आधार कार्ड को गैस कनेक्शन से बड़ी ही आसानी से जोड़ सकते हैं।

How to link LPG connectior To Aadhaar card To 

आधार कार्ड आपके लिए एक बेहद ही जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसके द्वारा आप सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। अपने आधार कार्ड को बैंक, एलपीजी गैस कनेक्शन, पैन कार्ड इत्यादि से लिंक करके रखें, ताकि भविष्य में आने वाली योजनाओं में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

एलपीजी गैस पर सब्सिडी पाने के लिए आपका आधार कार्ड एलपीजी गैस कनेक्शन से लिंक होने के साथ-साथ बैंक अकाउंट से लिंक होना आवश्यक है। इस सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड को दोनों जगह लिंक करना होगा। आधार कार्ड को एलपीजी गैस कनेक्शन से कैसे लिंक करते हैं यह तो आप इस पोस्ट में जान ही लेंगे। अगर आप अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से भी लिंक करना चाहते हैं। तो इस नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे जोड़ते हैं

आपने किसी भी गैस कंपनी का कनेक्शन ले रखा है जैसे- इंडेन गैस, भारत गैस या HP गैस तो आप इन सभी से अपना आधार नंबर लिंक कर सकते हैं।

आधार नंबर को एलपीजी गैस कनेक्शन से जोड़ने के कई तरीके हैं।
  • वितरक को आवेदन फॉर्म जमा कराकर।
  • कॉल सेंटर की सहायता से।
  • आईवीआरएस की सहायता से 
  • SMS की सहायता से।
  • ऑनलाइन के माध्यम से।

Aadhar LPG Link Application Form

1. वितरक को आवेदन फॉर्म जमा कराकर।

इसके लिए आपको lPG सब्सिडी की ऑफिशियल वेबसाइट से एक फार्म डाउनलोड करना होगा फार्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी से भरके इसके साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर अपने सबसे नजदीकी वितरक के एलपीजी शोरूम में जा कर जमा करा दे।

LPG गैस सब्सिडी एप्लीकेशन फॉर्म यहां से डाउनलोड करें

हिंदी में डाउनलोड करें

Download In English

2. कॉल सेंटर की सहायता से।

आप अपने आधार कार्ड को गैस कनेक्शन से lPG कार्यालय के कॉल सेंटर में कॉल करके भी जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको 18000-2333-555 पर कॉल करना है और दिए गए निर्देशों का पालन करना है।

3. SMS की सहायता से।

SMS के द्वारा भी आप अपने आधार कार्ड को एलपीजी गैस कनेक्शन से लिंक बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर पंजीकरण करवाना होता है। पंजीकृत मोबाइल नंबर से संदेश भेज कर अपना आधार कार्ड गैस कनेक्शन से लिंक कर सकते हैं। IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > लिख कर आपको यह मैसेज जिस कम्पनी के आप उपभोक्ता उनके सपोर्ट नंबर पर भेजना होता है Example “IOC 1326044589 PX10828C” To Service no of your LPG Compay.


4. आईवीआरएस की सहायता से।

आईवीआरएस की सहायता से आप बहुत ही आसानी से अपने एलपीजी गैस को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। राज्य के अलग-अलग जिलों के लिए यह संख्या अलग अलग होती है। कंपनियों द्वारा दिए गए क्षेत्रीय आधार पर आईवीआरएस पर फोन किया जा सकता है। हम आपको तीनों गैस कंपनियों के आईवीआरएस के बारे में बतान रहे हैं।

Aadhaar Link To LPG Account Online

Aadhar Link Lpg Indane

इंडियन आईवीआरएस:  इंडेन गैस के उपभोक्ता http://indane.co.in पर जाकर अपने क्षेत्र का आईवीआरएस का पता लगा सकते हैं। इसके बाद फोन करके कॉल के दौरान दिए जा रहे निर्देशों का पालन करके आप अपना आधार कार्ड एलपीजी से लिंक कर सकते हैं।

Aadhar link lpg Bharat Gas

भारत गैस आईवीआरएस:भारत गैस के उपभोक्ता भारत गैस की ऑफिशियल वेबसाइट https://ebharatgas.com पर जाकर अपने क्षेत्र का आईवीआरएस पता लगाएं। और कस्टमर केयर Toll Free 1800 22 4344पर कॉल करके आप वहां पर बताए गए निर्देशों का पालन करें।

Aadhar link lpg HP Gas

HP गैस आईवीआरएस:  HP गैस की आईवीआरएस जाने के लिए आप एचपी गैस की ऑफिशियल वेबसाइट http://hindustanpetroleum.com पर जाएं और अपने क्षेत्र का आईवीआरएस नंबर जानकर आधार कार्ड को एलपीजी गैस कनेक्शन से लिंक करें।

5. ऑनलाइन के माध्यम से।

ऑनलाइन माध्यम से अपने आधार कार्ड को एलपीजी गैस कनेक्शन से लिंक करना बेहद सुरक्षित और आसान तरीका है। ग्राहक घर पर बैठे ही ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें।

सबसे पहले आप आधार कार्ड सीडिंग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rasf.uidai.gov.in पर विजिट करें।

इस वेबसाइट पर जाने के बाद में आपको Start Now पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।

How to link Aadhaar card To LPG connection


स्टार्ट नाउ पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी। इसमें कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा

How to link Aadhaar card To LPG connection


इसमें दिए गए सभी को कॉलमों को सावधानी से सही-सही भरना है। कौन से कॉलम में क्या भरना है, यह हम आपको बता रहे हैं।



स्टेप 1 :-
  • State:इस कॉलम में आप अपने राज्य का नाम चुने।
  • District: इस कॉलम में आप अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें ।
स्टेप 2 :-
  • Benefit Type:इस कॉलम में आप LPG सेलेक्ट करें।
  • Scheme Name:इस कॉलम में आप अपनी गैस कंपनी का नाम चुने।
  • Distributer Name:इस कॉलम में आप गैस वितरक को चुने।
  • Consumer Number: इस कॉलम में आप अपना उपभोक्ता क्रमांक लिखें।
स्टेप -3 :-
  • Email Id:अगर आपकी ईमेल ID है तो भरे अन्यथा खाली छोड़ दें।
  • Mobile No: इसमें अपना मोबाइल नंबर लिखें।
  • Aadhar No:इस कॉलम में आप अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर लिखें।
स्टेप 4 :- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5 :- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं आपके मोबाइल नंबर में भेजा गया वन टाइम पासवर्ड माँगा जाता है उसे एंटर करें।

दूसरे बॉक्स मे ऊपर दिए हुए शब्दों को लिखें उसके बाद सबमिट की बटन पर क्लिक करें।

इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपने आधार कार्ड को LPG गैस सब्सिडी लिंककर लेंगे।

कुछ समय के बाद आधार नंबर को आपके एलपीजी उपभोक्ता नंबर से लिंक कर दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर संपर्क कर सकते हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 25

Trending Articles