Website SEO Tool Optimization Tips And Tricks Hindi Men
ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के बाद SEO बेहद जरूरी होता है। SEO से आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च में अच्छी रैंकिंग करवा सकते हैं। Google सर्च में रैंकिंग करवाने के लिए वर्ल्ड प्रेस में तो आपको SEO टूल मिल जाता है, लेकिन ब्लॉगर में ऐसा नहीं है। ब्लॉगर में SEO बनाने के लिए आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स आजमाने होंगे। SEO जिसका पूरा नाम सर्च इंजन ओप्टेमाइजेसन होता है। यह एक वेबसाइट की जान होता है जो वेबसाइट पर ट्रैफिक इनकरेज करता है।How To Make a Blog Seo Friendly
गूगल सर्च में अपने ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग करवाने के लिए आपको SEO की मदद लेनी ही पड़ती है, इसके बिना आपकी वेबसाइट अधूरी है। अगर आपने अपनी पोस्ट में SEO नहीं किया तो Google सर्च इंजन में आपकी पोस्ट सबसे नीचे या फिर 2-3 पेज बाद दिखाई जाएगी।SEO Tool Google Ranking
आसान शब्दों में कहें तो SEO से हमें Google को यह बताना पड़ता है कि हमारी पोस्ट में कंटेंट किस विषय पर लिखा गया है। SEO करने के बाद में आप को निश्चित रुप से फायदा मिलेगा और आपकी वेबसाइट पर ट्रेफिक भी बढ़ेगा। अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में ऊपर लाने के लिए मैं आपको निचे कुछ टिप्स बता रहा हूँ। जिनको फॉलो करके आप अपने ब्लॉग का आसानी से SEO कर सकते हैं।Blogger Men SEO Kaise Karte Hai
- सबसे पहले अपने ब्लॉगर की सेटिंग सही करें ।
- ब्लॉगर की सेटिंग सही करने के लिए सबसे पहले आप सेटिंग्स में जाएं।
- सेटिंग में जाने के बाद में Search preferences को सेलेक्ट करें।
- यहां पर आप Meta tags की Description को सेट करें। Meta tags डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग के बारे में कुछ चुनिंदा कीवर्ड लिखें।
Blog Seo Optimization
ब्लॉग की सेटिंग्स को सही करने के बाद में आप को बाकी काम पोस्ट लिखते समय करना है।- अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के बाद पेज के दाई तरफ दिए गए Permalink और Search Description को मैनुअली सेट करें।
- Permalink में आप अपनी पोस्ट के पुरे टाइटल को लिखें और हर वर्ड के बीच में - का चिन्ह जरूर लगाएं।
- Search Description में आप पोस्ट के बारे में दो लाइन ऐसी लिखें जिनको पढ़ने पर समझ में आ जाए कि इस पोस्ट में किस बात का जिक्र किया गया है।
- पूरी पोस्ट के बीच बीच में h3 और h2 टैग का इस्तेमाल करें।
- हर पोस्ट को लिखने से पहले हेडलाइंस जरूर लिखें ।
- पोस्ट के टाइटल में सही कीवर्ड का चुनाव करें
Blog Seo Tips And Tricks
अपनी वेबसाइट की सोशियल मीडिया पर भी जानकारी दें। इसके लिए आप एक फेसबुक पेज भी बना सकते हैं। अपनी Websiteके हर Content को सोशल मीडिया पर शेयर करें। जितने अधिक विजिटर आपकी Website Visit करेंगे और आपके कंटेंट को लाइक शेयर करेंगे उतना ही आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार होगा।
वेबसाइट की थीम इस तरह हो कि वह ज्यादा लोड ना ले। और आसानी से मोबाइल और डेस्कटॉप पर खुल जाए। मतलब आपकी थीम रेस्पॉन्सिव होनी चाहिए।इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी वेबसाइट का SEOकर लेंगे। अगर आपको अभी भी कोई बात समझ में ना आये तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय रख सकते हैं।